16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशन के लाभुकों के खाते में सीएम ने भेजी राशि

डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर रविवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन की बढ़ी हुई राशि का डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में भेजने का लाइव प्रसारण हुआ

कटोरिया. डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर रविवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन की बढ़ी हुई राशि का डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में भेजने का लाइव प्रसारण हुआ. जिसमें काफी संख्या में पेंशनधारी महिला-पुरुष लाभार्थियों ने भाग लिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन की बढी हुई दर (चार सौ प्रतिमाह से बढाकर ग्यारह सौ रुपये प्रतिमाह) पर जुलाई माह के पेंशन राशि का रविवार को लाभुकों के एकाउंट में किया गया. वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री से लाभार्थियों को जोड़ने के उद्येश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रखंड के सभी पंचायतों में भी इस कार्यक्रम का वीडियो प्रसारण कराया गया. जिसमें स्थानीय लाभुकों ने काफी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ, बीइओ मनोज कुमार मिश्र, नगर पंचायत के उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम, वार्ड पार्षद बासुदेव पंडित, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के रौशन कुमार के अलावा विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel