17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबकी भागीदारी से ही सफल होगा स्वच्छता अभियान : विधायक

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन अभियान है. जिसमें सबकी भागीदारी अनिवार्य है.

कटोरिया. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन अभियान है. जिसमें सबों की भागीदारी अनिवार्य है. स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन व स्वस्थ समाज का मूलमंत्र है. स्वच्छता से ना सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक समृद्धि भी आती है. स्वच्छता अभियान सिर्फ एक पखवारा तक ही नहीं सिमटने वाला है, बल्कि सतत चलने वाला अभियान है. उक्त बातें कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने बुधवार को कटोरिया हाइस्कूल के मैदान पर नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण सत्र को संबोधित करते हुए कही. कटोरिया नगर पंचायत की चेयरमैन सपना शिवानी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सिर्फ ब्रिटिश हुकूमत से ही आजादी नहीं दिलायी, बल्कि गंदगी व बीमारियों से मुक्ति के लिए स्वच्छता का संदेश दिया. बापू के सपनों को साकार करने के लिए तन, मन व पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है. स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है. इससे पहले फुटबॉल टूर्नामेंट का चेयरमैन सपना शिवानी, उपचेयरमैन शकीला खातून व कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. फिर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद चेयरमैन ने फुटबॉल में किक मारकर मैच का भी उदघाटन किया. खेल मैदान पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान भी गाया गया. इस मौके पर वार्ड पार्षद इंदेश्वर मंडल, बासुदेव पंडित, मासूक अंसारी, रामकुमार त्रिमूर्ति, सदानंद कुमार के अलावा मंटु सिंह, धर्मेंद तिवारी, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें