बेलहर. बांका सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार, हाल ही में जितेंद्र कुमार सिंह बांका के नये सिविल सर्जन पद पर नियुक्त हुए हैं. इसके बाद से वह जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बांकी व्यवस्थाओं तथा क्षेत्र के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी सेवा, ऑडी सेवा, प्रसव सेवा, एक्स-रे सेवा के अलावे अस्पताल की सभी उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारियां ली तथा बारीकी से निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अस्पताल की रख-रखाव एवं सभी पंजीयन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एक डॉक्टर पंकज कुमार अनुपस्थित पाये गये हालांकि बाद में उनके बारे में सीएल पर होने की बात कही गयी. वहीं अस्पताल में उपलब्ध तीन एंबुलेंस में एक एंबुलेंस की खराब होने के कारण गैराज में होने की बात की, जानकारी मिलने पर उन्होंने उसे ठीक करा कर जल्द से जल्द लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई प्रकार की कमियां पाये जाने पर अस्पताल प्रबंधन को उसे जल्द से जल्द ठीक कर लेने का निर्देश दिये. इस क्रम में उन्होंने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था को सु-व्यवस्थित कर लोगों को सरकार की सभी जनहित कार्य योजनाओं का पूर्ण लाभ देने के लिए हम लोग काम करेंगे. अभी हम सब चीज देख रहे हैं जहां भी जो कमियां होगी उसे पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर डीपीएम बृजेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रबंधक भारत भूषण चौधरी, डॉक्टर एस एन शुक्ला के अलावे अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

