11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मृदा दिवस पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

जिले के सभी प्रखंडों में मृदा संरक्षण व पर्यावरण संतुलन के विषय पर किसानों के बीच जागरूकता तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बांका. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में मृदा संरक्षण व पर्यावरण संतुलन के विषय पर किसानों के बीच जागरूकता तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम रसायन के सहायक निदेशक डॉ कृष्ण कांत की अध्यक्षता में कटोरिया के कटियारी पंचायत में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय कधार के छात्र-छात्राओं ने मृदा स्वास्थ्य व प्राकृतिक खेती विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के प्रबंधन पर पर रंग-बिरंगी चित्रों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया. इस अवसर पर जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं नाटक के द्वारा भी पर्यावरण एवं मृदा संरक्षण का संदेश समाज को दिया. जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला के द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर सहायक निदेशक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी मिट्टी व उसमें उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम में बीडीओ शालनी कुमारी, आदर्श साहनी व वंदना कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस मौके पर प्रदान संस्था की सक्रिय सदस्य वागीशा कुमारी ने बताया कि उनकी संस्था प्रदान कृषि विभाग के साथ मिलकर इस इलाके में प्राकृतिक खेती के प्रति लोगों को प्रोत्साहित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel