चंदन कुमार, बांका. छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रतधारियों ने खरना अनुष्ठान को पूरा किया. इस दौरान छठ व्रत के लिए स्वच्छ व पवित्र किये गये विशेष कमरों को पहले गंगाजल से शुद्ध किया गया. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी की आग में अरवा चावल, दूध व गन्ने के रस से तैयार प्रसाद को केला के पत्ता पर रख कर छठ मइया को विधिवत भोग लगाया गया. इसके बाद इस प्रसाद को छठ व्रतियों ने ग्रहण किया. फिर परिवार, रिश्तेदारों व पड़ोसियों के बीच वितरण भी किया गया. श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया. देर शाम तक लोग एक-दूसरे के घर प्रसाद खाने पहुंच रहे थे. वहीं खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास भी शुरू हो गया. आज यानि सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य व मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ व्रती पारण कर पूजा का निस्तार करेंगी. उधर गांव से लेकर बाजार तक जगह-जगह बजाये जा रहे छठ गीतों से माहौल काफी भक्तिमय हो गया है.
खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भी रविवार की सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां लोगों ने देर शाम तक अपने आवश्यकता के अनुसार पूजन सामग्री की खरीदारी की. वहीं शहर के शिवाजी चौक, अलीगंज रोड, भागलपुर बस स्टैंड, गांधी चौक, विजयनगर चौक आदि जगहों पर पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं, जहां लोग फल से लेकर विभिन्न तरह के सामान की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल फल आदि के दाम में ज्यादा इजाफा नहीं देखा जा रहा है. इस बार सूप, नारियल आदि के दाम भी पिछले साल के ही बराबर हैं.
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सज-धज कर तैयार हैं छठ घाट
शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गये हैं. सोमवार की शाम छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते सूर्य) को अर्घ देकर भगवान भास्कर की उपासना करेंगी, जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इसके बाद लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा. वहीं नगर परिषद क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा व ग्रामीण इलाके में पूजा समिति के सौजन्य से छठ घाट तक इलेक्ट्रॉनिक गेट, झालर, ट्यूब, हैलोजन लाइट आदि लगाये गये हैं, ताकि छठ घाट तक जाने में किसी को कोई परेशानी ना हो.छठ व्रती के लिए बना चेंजिंग रूम
छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी शहर के आस-पास वाले सभी घाटों की साफ-सफाई के साथ रंगीन बल्बों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही नदी के खतरनाक जगहों को चिह्नित कर उसे बांस से घेरा जा रहा है. वहीं घाट तक जाने के लिए छठ व्रती सहित अन्य लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि छठ व्रती को कपड़ा बदलने, शौचालय आदि शहर के भयहरण स्थान घाट, अलीगंज घाट, तारा मंदिर स्थित ओढ़नी नदी छठ घाट पर चेंजिंग रूम भी तैयार किया गया है.निशुल्क किया जायेगा दूध का वितरण
शहर के भयहरण स्थान, एमआरडी छठ घाट व अलीगंज छठ घाट पर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष निशुल्क दूध का वितरण किया जाता है. इस साल भी पूजा समिति के लोगों द्वारा निशुल्क दूध का वितरण किया जायेगा. साथ ही घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

