धोरैया. अंचल कार्यालय धोरैया में शुक्रवार को सीओ श्रीनिवास सिंह द्वारा अग्निपीड़ित परिवारों के बीच सहायता राशि का चेक वितरण किया गया. जानकारी देते सीओ ने बताया कि नानन पैर गांव निवासी रोजिदा खातून, अख्तरी खातून एवं अजमेरा खातून का घर जल गया था. राजस्व कर्मचारी से मिले जांच प्रतिवेदन के आधार पर तीनों ही परिवार के बीच चेक का वितरण किया गया. सभी परिवारों के बीच 12-12 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गिरीश पासवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है