शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के चौहान कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर शंभुगंज ने सोमवार को अपना 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. जिसमें संस्था के सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन सरकार व एंबीशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कौशल कुमार सिंह ने केक काटकर किया गया. विपिन सरकार ने कंप्यूटर की महत्व पर जोर डालते हुए छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के बारे में बताया. जबकि कौशल कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की है जिससे हमारे देश की टेक्नोलॉजी और भी ऊपर जायेगी. इस क्रम में चौहान कंप्यूटर एजुकेशन हमारे क्षेत्र के लिए सबसे भरोसेमंद संस्थान है, जो विगत 12 सालों से अपनी सेवाएं देकर बच्चों के भविष्य संवार रही हैं. सौरभ चौहान सारे विद्यार्थियों एवं अभिभावक को का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज संस्था के ऊपर सबों का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी हैं. आज इसी वजह से संस्था अपने 12 साल पुरी की हैं. कार्यक्रम में नौकरी पा चुके विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच खान-पान आयोजित किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने छोले भटूरे, मोमोज, कॉफी, पानी पुरी, पेस्ट्रीज, आइस क्रीम इत्यादि का खूब लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

