15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व ईद त्योहार आपसी प्रेम शांति के साथ मनाये, थानाध्यक्ष

किसी भी मामले की जब तक पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस संदेश के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दे.

बांका. सदर थाना परिसर में ईद, रामनवमी, चैती नवरात्र को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों से ईद हो रामनवमी हो या चैती नवरात्र सभी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर अपील की. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पहले से ही है. किसी भी प्रकार का अश्लील भोजपुरी गीत नहीं बजाये जाएंगे. साथ ही किसी भी प्रकार का व्हाट्सप्प मैसेज को बिना पुष्टि के फरवर्ड नहीं करेंगे. किसी भी मामले की जब तक पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस संदेश के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दे. पर्व त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. रामनवमी के जुलूस के दौरान और ईद पर्व में नमाज के दौरान पुलिस की चौकसी बनी रहेगी. दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति बनी रहेगी. अगर किसी प्रकार की घटना की सूचना मिले तो तुरंत 112 या मेरे मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना अविलंब दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने त्योहार के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई, मंदिर परिसर, मस्जिद परिसर की साफ-सफाई को लेकर संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये. वहीं अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि इस बार त्योहार में कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए हैं. किसी भी शोभायात्रा या जुलूस निकालने के पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. बिना प्रशासनिक आदेश का अगर उक्त कार्यक्रम कहीं आयोजित होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel