कटोरिया. सीडीपीओ वंदना दास ने मंगलवार को प्रखंड के दामोदरा पंचायत क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सीडीपीओ ने सभी केंद्रों पर पहुंचकर स्थलीय जायजा लिया. साथ ही सेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीडीपीओ ने सभी सेविका व सहायिका को अपने-अपने केंद्रों पर नाामंकित बच्चों के साथ समय से उपस्थित रहने, केंद्रों की साफ-सफाई व पोषाहार संचालन पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. सीडीपीओ ने बुढीघाट आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 176, सरूआ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 व मोचनमा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 का निरीक्षण कर स्कूल पूर्व शिक्षा कार्यक्रम, साफ-सफाई, शैक्षणिक माहौल, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार संचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रिपोर्ट ली. सीडीपीओ ने बताया कि लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा. लगातार केंद्र निरीक्षण से केंद्र संचालन में महत्वपूर्ण सुधार भी हुआ है. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका खुशबू सोरेन, नीतू प्रभा, रंजू कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

