पंजवारा. थाना क्षेत्र के रामकोल गांव से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर लड़की के परिजनों ने पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर लड़की के गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि उनकी बेटी शिवरात्रि के दिन पूजा करने पंजवारा गयी थी, लेकिन वह लौटकर घर नहीं आयी. परिजनों ने किसी व्यक्ति पर भगाकर ले जाने का संदेह जताया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लड़की के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है