शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव में मारपीट में जख्मी हुए अशोक मंडल शनिवार को शंभुगंज थाना पहुंचे और गांव आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. जानकारी के अनुसार कामतपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व ही जमीन विवाद को लेकर अशोक मंडल और जवाहर मंडल के बीच गाली-गलौज होते-होते मारपीट हुई थी. मारपीट में अशोक मंडल सहित तीन लोग जख्मी हुए थे. वहीं दूसरे पक्ष के जवाहर मंडल सहित चार लोग जख्मी हुए थे. घटना के बाद जख्मी अशोक मंडल को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया था. भागलपुर में इलाज कराकर जख्मी अशोक मंडल शनिवार को थाना पहुंचे और सुमित कुमार, अनिमेष कुमार, नंदन कुमार, आशीष कुमार, लालू कुमार, जवाहर मंडल के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. जबकि जवाहर मंडल के द्वारा इसके पूर्व ही प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अशोक मंडल और जवाहर मंडल के बीच पिछले एक वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है