प्रतिनिधि, बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर शाम घर में घुसकर जीजा ने नाबालिग साली के साथ छेड़छाड़ की. जानकारी के अनुसार झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोरैयाहाट थाना क्षेत्र के सरवा बोरा गांव निवासी नारायण लैया के 22 वर्षीय पुत्र फंटूश लैया का ससुराल बौंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में है. मंगलवार की देर शाम शराब के नशे में आरोपित नाबालिग के घर में प्रवेश कर गया और साइकिल में हवा देने वाले पंप की मांग करने लगा. उस वक्त पीड़िता के माता-पिता घर से बाहर थे. नाबालिग की मां के दिये आवेदन के अनुसार जब उसकी पुत्री ने साइकिल लेकर वहां आने की बात कही, तो इस पर आरोपित जबरन घर में घुसकर पंप निकालने लगा. इस दौरान उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा. शोर करने पर आसपास के लोग वहां जमा होने लगे, तो आरोपित मौके से फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि आरोपित रिश्ते में लड़की का जीजा लगता है. घटना की जानकारी पुलिस के गश्ती वाहन 112 को देने के साथ तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को थाना ले गयी. बुधवार को आरोपित को जेल भेजने के साथ-साथ नाबालिग को 164 के बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 118 /25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मालूम हो कि पोक्सो एक्ट के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है