अमरपुर. थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव के शीशवा बहियार स्थित बुढ़वा डांड़ के पुल के नीचे शुक्रवार को 40 वर्षीय एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर गोरगम्मा समेत भरको, कापरीचक, कासपुर आदि गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा था. पुल के नीचे पानी रहने की वजह से मृतक का शरीर फुल गया था तथा शव पूरी तरह से क्षत विक्षिप्त हो गयी थी. जिसके कारण शव का शिनाख्त नहीं हो पाया. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि शायद शव की अन्यत्र हत्या कर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से पुल के नीचे फेंक दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर दारोगा विजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पुल के नीचे से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. पुलिस ने बताया है कि फिलवक्त शव की पहचान नही हो पायी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. शव की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

