अमरपुर. थाना क्षेत्र के तारडीह गांव के लहेरिया बहियार के समीप चौधरी बगीचे में स्थित आम के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रशांत मंडल समेत तारडीह, फरीदपुर, किसनपुर, लौसा आदि गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. शव की पहचान तारडीह गांव के वार्ड तीन निवासी बालो तांती का 25 वर्षीय पुत्र विजय तांती के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक का पिता व मां किरण देवी अपने अन्य परिजनों के साथ रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार की संध्या पुत्र विजय के मोबाइल पर किसी का फोन आया. जिस पर बात करते हुए वह घर से निकल गये. देर रात्रि जब पुत्र लौटकर घर नहीं आया तो वह पुत्र की खोजबीन करने लगे. इसी दौरान चौधरी बगीचे में पहुंचे तो देखा कि आम के पेड़ से लटका पुत्र के गले में तौलिया का फंदा झूल रहा है. घटना की सूचना अविलंब पंचायत के मुखिया को दिया. मुखिया ने घटना की सूचना अमरपुर थाना में दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दबलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए वहां एक चौकीदार को नियुक्त कर दिया. शुक्रवार को पुनः दारोगा मुकेश कुमार एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा तथा घटना की बारीकी से जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. मौके पर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टितया मामला आत्महत्या की लग रही है. पुलिस घटना के हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है. परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. वहीं पंचायत के मुखिया ने बताया कि मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था. मृतक को दो बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. मृतक का डेढ़ वर्ष पूर्व शंभुगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा गोरद्वारा गांव निवासी काजू कुमारी के साथ शादी हुई थी. मृतक की पत्नी रक्षा बंधन पर अपने मायके गयी हुई है. जिसे घटना की जानकारी दे दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक नशे का भी आदि था. उधर घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

