अमरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत का मामला
ग्रामीणों ने हत्या कर शव नदी में फेंक देने की जतायी आशंकाअमरपुर. थाना क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत अंतर्गत कठैल नहर में शनिवार की सुबह 40 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर कठैल, सिमरपुर, मादाचक, फतेहपुर, नकसोसा, इंगलिश व शोभानपुर आदि गांवों के ग्रामीणों की भीड़ माैके पर जुट गयी. मृतक की पहचान कठैल गांव निवासी रामजीवन सिंह के दिव्यांग पुत्र टिंकु सिंह उर्फ लादेन के रूप में हुई. सूचना मिलते ही दारोगा विनोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय चौकीदार की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भिजवा दिया. पंचायत के मुखिया सुभाष दास ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि कठैल नहर में एक शव पानी में उपला रहा है. इसकी जानकारी अमरपुर थाने में देते हुए मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शव कहीं से बहकर उक्त जगह पर झाड़ियों में फंस गया है. शव पांच से छह दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक की मां दमयंती देवी समेत अन्य परिजन दहाड़ मारते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक टिंकु सिंह की मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद कठैल गांव में मातमी सन्नाटा पसर गयी है.
एक भाई पूर्व में हो चुकी है मौत, एक वर्षों से लापता
मौके पर मौजूद युवा समाजसेवी सह कठैल निवासी ठाकुर अंशुमान सिंह ने बताया कि टिंकु सिंह काफी अच्छे स्वभाव का था. वह इंगलिशमोड़ चौक पर रहकर वाहनों की देखरेख करता था. इसके एवज में वाहन चालक अपनी खुशी से उसे कुछ पैसे दे देते थे, जिससे वह अपना गुजर-बसर करता था. मृतक टिंकु सिंह के चार भाई व एक बहन में बहन की शादी हो चुकी है. कुछ वर्ष पूर्व ही एक भाई की मौत हो गयी थी. एक भाई वर्षों से लापता है. बताया गया कि उसके माता-पिता कुछ दिन पूर्व अपनी पुत्री के ससुराल जमुई गये हुए हैं. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है.
चार-पांच दिन से लापता था युवक
लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण नहर की ओर शौच के लिए जा रहे थे. तभी उनकी नजर नहर के पानी में उपला रहे युवक के शव पर पड़ी. घटना की सूचना पर आस-पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि युवक चार-पांच दिन से लापता था. मौके पर कुछ ग्रामीणों ने युवक के शव को देख कर उसकी हत्या कर पानी में फेंक देने की आशंका जतायी.
दारोगा विनोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. मामले की सूचना मिलने पर पंचायत के राजस्व कर्मी राहुल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

