27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम 8 तक

राज्य खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

बांका. राज्य खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत विद्यालय एवं सीआरसी स्तर पर कार्यक्रम संपन्न करा लिया गया है, जिसके बाद 5 से 8 जुलाई तक प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. मामले में डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर विभिन्न विधाओं में चयनित सभी प्रतिभागी (मशाल पोर्टल पर पंजीकृत) बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा सीआरसी में उपलब्ध कराये गये किट (जर्सी) पहन कर भाग लेंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा उपलब्ध कराये गये कीट (जर्सी) से हटकर अन्य जर्सी का प्रयोग प्रतिभागियों के लिए वर्जित होगा. इसके लिए प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थल भी चयनित किया गया है. चयनित स्थल पर पुलिस बल, प्राथमिक चिकित्सा, साफ-सफाई एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में जिला योजना सह खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने बताया है कि प्रखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित स्थल

सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर अमरपुर, आरएमके उच्च विद्यालय बांका, भेडा मोड खेल मैदान बाराहाट, सीएम कॉलेज खेल मैदान बौंसी, प्रखंड खेल मैदान धोरैया, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी रजौन, प्लस टू उच्च विद्यालय कटोरिया, खेल मैदान पांडेयडीह चांदन, बालादेव इटहरी उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर, एसएसएसके उच्च विद्यालय कुर्माडीह शंभुगंज, झामा खेल मैदान बेलहर को चयनित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub