बौंसी. बौंसी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तस्करी के लिए प्रयुक्त किये जा रहे बाइक को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम मे गुरुधाम के समीप से थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक विनय कांत द्वारा एक हीरो साइन मोटरसाइकिल के साथ अंग्रेजी शराब 8.73 लीटर बरामद किया गया है. शराब तस्कर भागने में सफल रहा. शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. मामले में पुलिस ने मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है