अमरपुर. शहर के बस स्टैंड चौक के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया. गश्ती में मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ रतन रोशन द्वारा जख्मी थाना क्षेत्र के नौगच्छी गांव निवासी सुरज कुमार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक बाइक से अमरपुर की ओर आ रहा था. तभी बस स्टैंड चौक के समीप कांवरियों से भरे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में पीछे से धक्का मार दी. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

