17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुल्तानगंज देवघर कांवरिया पथ पर इंस्पेक्टर की मौत, खाने की जांच के लिए लगायी गयी थी ड्यूटी

Bihar: सेनेटरी इंस्पेक्टर उमाशंकर चौधरी ड्यूटी से लौटने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. साथी ने उन्हें कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Bihar: बांका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में तैनात एक सेनेटरी इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा जिला के अंगारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव निवासी इंद्रदेव चौधरी के 46 वर्षीय पुत्र सह सेनेटरी इंस्पेक्टर उमाशंकर चौधरी के रूप में हुई है. श्रावणी मेला में बांका जिला अंतर्गत बेलहर प्रखंड क्षेत्र में कांवरिया पथ में की दुकानों में खाद्य सामग्रियों की जांच को लेकर उनकी तैनाती की गई थी.

अचानक कहां हुए गये थे बेहोश

कटोरिया में कांवरिया धर्मशाला के निकट स्थित एक प्राइवेट लॉज में उन्होंने डेरा रखा था. गुरुवार की शाम ड्यूटी से लौटने के बाद जैसे ही कमरे में पहुंचे, वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. साथी सेनेटरी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार व ज्ञान प्रकाश ने उन्हें तत्काल कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

कितने दिनों से था बुखार

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेनेटरी इंस्पेक्टर उमाशंकर चौधरी पिछले चार-पांच दिनों से बुखार से भी पीड़ित थे. हार्ट से संबंधित भेलौर से उनका इलाज भी चल रहा था. बताया जाता है कि इस बात की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. सेनेटरी इंस्पेक्टर उमाशंकर चौधरी की अचानक हुई मौत से उनके साथ रह रहे सहकर्मियों में उदासी है. सहकर्मियों ने बताया कि सेनेटरी इंस्पेक्टर उमाशंकर चौधरी काफी नेक दिल इंसान थे.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें