17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका जिले का 25वां थाना जमदाहा ओपी का हुआ समारोहपूर्वक उद्घाटन

कटोरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में बांका जिले का 25वां थाना के रूप में जमदाहा ओपी का शनिवार को समारोहपूर्वक उदघाटन हुआ.

डीएम व एसपी की मौजूदगी में विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में बांका जिले का 25वां थाना के रूप में जमदाहा ओपी का शनिवार को समारोहपूर्वक उदघाटन हुआ. डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की मौजूदगी में मुख्य अतिथि सह कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने फीता काटकर जमदाहा ओपी का विधिवत उद्घाटन किया. फिर विधायक, डीएम व एसपी ने बारी-बारी से नारियल फोड़कर जमदाहा ओपी में प्रवेश किया. इस क्रम में आचार्य प्रियव्रत पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उदघाटन कार्यक्रम व पूजा-अर्चना कराई. कटोरिया विधायक डा निक्की हैँब्रम ने कहा कि जमदाहा में पूर्व में कई आपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं. यहां से कटोरिया थाना की करीब 22 किलोमीटर दूरी होने के कारण विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में परेशानी होती थी. स्थानीय स्तर पर सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयासरत रही. जमदाहा ओपी से स्थानीय लोगों को शिकायत दर्ज कराने व पुलिस की सहायता प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी. कल्होड़िया में बनने वाले सिपाही प्रशिक्षण केंद्र (सीटीएस) व मोथाबाड़ी में बीएमपी कैंप की स्थापना से कटोरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा. जिससे कटोरिया की सिर्फ बिहार ही नहीं, पूरे भारत के मानचित्र पर विशेष पहचान बनेगी. इस मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के अलावा मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, बौंसी इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, शंभुगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव, जिला विधिक प्राधिकार समिति के सदस्य बालेश्वर दास, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, युवा व्यवसायी रवींद्र कुमार उर्फ टिंकू वर्णवाल, सर्वेश्वर झा, पूर्व उपप्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव, मुखिया प्रतिनिधि अमित यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव, कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम, दिलीप यादव, कमल यादव, भाजपा नेता देवाशीष पांडेय उर्फ निप्पू पांडेय, मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव, राजेश चौधरी, पवन राय, शंभु चौधरी, रोहित कुमार, अवधेश सिंह, तस्लीम अंसारी आदि मौजूद थे.

भवन निर्माण होते ही ओपी से थाना बन जाएगा जमदाहा : डीएम

डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि जमदाहा ओपी का उदघाटन होना काफी हर्ष का विषय है. जमदाहा ओपी वर्तमान में ओपी के रूप में है, लेकिन जैसे ही अपना भवन तैयार हो जाएगा, यह पूर्ण रूप से थाना के रूप में कार्य करने लगेगा. कटोरिया थाना क्षेत्र का बडा हिस्सा अब जमदाहा ओपी के माध्यम से कवर होगा. जिससे यह थाना बहुत ही उपयोगी साबित होगी. जमदाहा स्थित ठाकुरबाड़ी में डीएम ने एसपी के साथ दर्शन-पूजा भी की.

स्थानीय लोगों की सेवा में ससमय उपलब्ध होगी पुलिस : एसपी

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि कटोरिया थाना से जमदाहा तक पहुंचने में पुलिस टीम को कम से कम एक घंटा का वक्त लगता था. लेकिन जमदाहा ओपी खुल जाने से स्थानीय लोगों की सेवा में ससमय पुलिस उपलब्ध होगी. कानूनी व पुलिस की सहायता प्राप्त करने में आमजनों को सुगमता होगी. उन्होंने कहा कि जमदाहा में ओपी खुलने के लिए बहुत पहले नॉटिफिकेशन हो चुकी थी. लेकिन अपना भवन नहीं होने के कारण इसकी शुरूआत नहीं हो पायी थी. आइजी भागलपुर से वैकल्पिक स्तर पर जमदाहा ओपी खोलने की अनुमति मांगी गयी थी. अनुमति मिलने के साथ ही डीएम द्वारा सरकारी भवन उपलब्ध करा दिया गया. कटोरिया विधायक द्वारा भी लगातार प्रयास किए जाते रहे, जिसका प्रतिफल है कि जमदाहा ओपी का शुभारंभ हो गया.

रणतेज भारती होंगे जमदाहा ओपीध्यक्ष

एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक रणतेज भारती को जमदाहा ओपी का नया ओपीध्यक्ष बनाया गया है. ज्ञात हो कि जमदाहा ओपी के माध्यम से जमदाहा, बसमत्ता, मनियां पंचायत के अलावा दामोदरा पंचायत का आंशिक भाग भी कवर होगा. उक्त क्षेत्र के लोगों को अब जमदाहा ओपी से ही पुलिस सेवा प्राप्त होगी. बांका जिला प्रशासन को बेहतर पुलिसिंग करने में भी सहूलियत होगी. जमदाहा जैसे सुदूरवर्ती इलाके में भी नियमित रूप से दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel