संजीव पाठक, बांका: बौंसी थाना क्षेत्र के भंडारी चक ड़हुआ ग्रामीण पथ पर सड़क दुर्घटना में मंगलवार को 35 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई. पटना से लौटने के दौरान एक शिक्षक की बाइक पर सवार होकर स्कूल जाने के दौरान शिक्षिका हादसे का शिकार बन गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पटना से लौटने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पटना के कंकड़बाग स्थित अशोकनगर निवासी अजय किशोर प्रसाद की पत्नी नीलू प्रसाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरुआ में शिक्षिका थीं. मंगलवार को राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी ट्रेन से वह पटना से बांका वापस आयीं. ट्रेन से उतरने के बाद वो ऑटो से बौंसी बाजार पहुंची थी. जहां से उनके ही साथ विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक के तौर पर तैनात परमानंद आजाद के साथ उनकी मोटरसाइकिल पर बैठकर वो स्कूल जा रही थीं.
ALSO READ: Video: बिहार के शहीद इम्तियाज के बेटे ने किया भावुक, पिता को सैल्युट करके इमरान ने की ये मांग…
बाइक से गिरकर हुई मौत
बताया जाता है कि बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग से भंडारी चक से थोड़ा आगे बढ़ने पर बाइक जब ड़हुआ ग्रामीण सड़क की ओर मुड़ी तो इसी दौरान शिक्षिका असंतुलित होकर बाइक से सड़क पर गिर पड़ीं. आशंका जताई जा रही है कि उन्हें झपकी आ गई होगी.
सिर में लगी गहरी चोट, मौत
घटना में महिला के सर में गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद अन्य शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा जांच के बाद महिला को मृत बता दिया गया.


पुलिस कर रही मौत मामले की जांच
घटना की सूचना बौंसी बाजार के थाना कॉलोनी में आवास लेकर रह रहे महिला के पति को भी दी गई. सूचना मिलने पर आनन-फानन में वो अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. बौंसी थाना से थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना के मैनेजर अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल की. हालांकि समाचार लिखे जाने तक अब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जा सका है.