सीजफायर के ठीक तीन घंटे बाद जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तान ने गोलीबारी शनिवार को शुरू कर दी और इस हमले में बिहार के सारण के रहने वाले मो. इम्तियाज शहीद हो गए. शहीद इम्तियाज BSF में सब-इंस्पेक्टर थे. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव गड़खा पहुंचा तो हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. शहीद के बेटे इमरान ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी और आतंकवाद पर कड़े प्रहार की मांग की. इमरान की तस्वीर और उसके बयान ने सबको भावुक किया है.
पिता की शहादत पर बोले इमरान
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए मो. इम्तियाज के बेटे मोहम्मद इमरान ने भावुक होकर अपने पिता को सैल्युट किया. उन्होंने कहा कि अपने पिता की शहादत पर गर्व है. देश के लिए जिन्होंने भी बलिदान दिया है, सबपर गर्व है.
VIDEO | Patna, Bihar: Imran Raza, son of martyred #BSF sub-inspector Mohammed Imtiaz, says, "My father was very strong person. I am very proud of my father. I spoke to him at 5:30 am on May 10. He had suffered injuries in his right leg in drone attack. It was the last time I… pic.twitter.com/0JReSSEVxj
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
किसी के सिर से उसके पिता का साया ना हटे
इमरान ने कहा कि मेरे पिता बहुत मजबूत इंसान थे. पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया उनका दाहिना पैर जख्मी हो चुका था. पाकिस्तान धोखे से भारतीय सैनिकों को मार रहा है. जिससे कोई अपना सुहाग तो कोई अपना पिता खो रहा है. उसे ऐसी सबक सिखाना चाहिए कि किसी के सिर से उसके पिता का हाथ ना हटे.
#WATCH | पटना, बिहार: वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान ने कहा, "हम बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हमें अपने पिता पर गर्व है और हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।" https://t.co/zXs4mLAoNw pic.twitter.com/IeQT8eIcT3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग
इमरान ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए. ताकि बार-बार हमारे सैनिक शहीद नहीं हों. उनकी शहादत बेकार ना जाए. इमरान ने कहा कि अपने पिता की यादों के सहारे ही वो जीवन बिताएंगे. शहीद का बेटा होने का उन्हें गर्व है.

भारत सरकार से इमरान ने अपील की है कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि दुश्मन को संदेश मिल सके कि भारत अब चुप कतई नहीं बैठेगा. इमरान ने कहा कि पिता को खोने का दुख केवल वही समझ पा रहा है.
#WATCH छपरा, बिहार: BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के RS पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। pic.twitter.com/KFpavVFccy