बांका. जिलेभर में बैसाखी पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया. जिसे लेकर सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूजा-पाठ और हवन की पवित्र ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया. पंडित की ओर से विधिवत रूप से हवन किया गया. जिसमें लोगों ने आहुति डालकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना भी किया. वहीं लोगों ने बैसाखी पर्व के मौके पर अपने घरों में मिट्टी के कलश में जल व आम लगा फल आदि को स्थापित किया. इसके साथ नये फसल से तैयार सत्तु, गुड़, आम को चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया. मालूम हो कि बैसाखी पर्व गेंहू की फसल के कटने की खुशी के साथ-साथ नववर्ष और धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है. इस पर्व को लेकर मंदार क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा गया और लोगों ने आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है