9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Attack On Police: बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली

Attack On Police: बिहार के बांका जिले में मंगलवार को पुलिस पर हमला हुआ. बालू माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया. इस दौरान झड़प में गोली चलने के कारण एक युवक जख्मी हो गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Attack On Police: बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ. आग मंगलवार को बांका जिला के सुईया थाना और जमुई जिला के झाझा थाना के बॉर्डर पर स्थित पेशराहा गांव में झाझा पुलिस टीम पर अवैध बालू माफियाओं द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से हमला कर दिया गया. पुलिस और बालू माफियाओं के बीच हुई झड़प में एक युवक के पैर में गोली लगी है.

जख्मी युवक बांका रेफर

जख्मी युवक का नाम पिंटू यादव (37 साल) है जो कि भुसी थाना सुईया बताया गया है. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और सुईया थाना के अवर निरीक्षक आकाश कुमार दल-बल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे.

एसडीपीओ ने की गहन पूछताछ

झड़प में जख्मी युवक पिंटू यादव से एसडीपीओ ने गहन पूछताछ की. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि सुईया और झाझा थाना के सीमावर्ती इलाके में झाझा पुलिस टीम और बालू माफियाओं के बीच झड़प हुई है. अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर झाझा पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. जंगली क्षेत्र से गुजरने के दौरान सुईया थाना क्षेत्र में झाझा पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लगने की बात उजागर हुई है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

झाझा थाना की पुलिस द्वारा आवेदन दिया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जख्मी युवक और ग्रामीणों का पक्ष था कि क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की खबर के बीच सिविल ड्रेस में घूम रहे लोगों से पूछताछ के क्रम में पहले देवानंद यादव नामक युवक को गाड़ी पर बैठा लिया गया. जब हमलोगों ने पीछा करते हुए गाड़ी के आगे खड़ा होकर उन लोगों की गाड़ी रोकी, तो बोलेरो के आगे चल रहे बाइक पर सवार एक युवक ने पिस्टल से पैर में गोली मार दी.

(बांका से दीपक चौधरी कटोरिया की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Politics: मरीन ड्राइव पर तेजस्वी, राजश्री और रोहिणी का फन मोमेंट, एक्स पर लिखा- बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel