21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदार में आदिवासियों का लगेगा अर्धकुंभ

ऐतिहासिक अर्धकुंभ आयोजित करने की तैयारी के लिए रविवार को एक बैठक गुरु माता रेखा हेंब्रम की अध्यक्षता में की गयी.

संस्कृति व परंपरा का भव्य संगम देखने की तैयारी

बौंसी. मंदार पर्वत तराई में जनवरी माह में वनवासियों का अर्ध कुंभ लगेगा. ऐतिहासिक अर्धकुंभ आयोजित करने की तैयारी के लिए रविवार को एक बैठक गुरु माता रेखा हेंब्रम की अध्यक्षता में की गयी. मालूम हो कि यह अर्धकुंभ पांच से 14 जनवरी 2026 तक लगेगा. बैठक में आयोजन की घोषणा होते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल बन गया है. सफा मतावलंबियों के द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियां को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. अर्धकुंभ के दौरान दूर-दूर से हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मंदार पहुंचेंगे. यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक मान्यताओं और जनजातीय इतिहास को सम्मान देने का भी प्रतीक माना जा रहा है. आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार, अर्धकुंभ में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना, सामूहिक अनुष्ठान, वनदेवियों व जनजातीय देवताओं की आराधना, सांस्कृतिक नृत्य, लोकगीत और जनजातीय कला का भव्य प्रदर्शन होगा. क्षेत्र के बुजुर्गों का कहना है कि मंदार पर्वत का आदिवासी इतिहास बेहद प्राचीन है और यहां अर्धकुंभ जैसे आयोजन से इस विरासत को नयी पहचान मिलेगी. अर्धकुंभ के सफल आयोजन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. बैठक में लक्ष्मी नारायण मंदिर मंदार धार्मिक न्यास समिति के राजा राम अग्रवाल, गणेश टुडू,गंगा प्रसाद मुर्मू, राज किशोर हांसदा, सूरज नारायण हेंब्रम एवं अन्य संथाल समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel