शंभुगंज क्षेत्र के जगतापुर गांव के बहियार में सिंचाई के लिए लगा ट्रांसफॉर्मर 15 दिन ही पहले जला शिकायत के बाद भी नहीं बला तो किसानों का फूटा गुस्सा शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के जगतापुर गांव के बहियार में सिंचाई के लिए लगाये गये एग्रीकल्चर ट्रांसफाॅर्मर जल जाने के कारण पिछले 15 दिनों से किसानों के खेत की सिंचाई नहीं हो पा रही है. ट्रांसफाॅर्मर बदलने की लगातार मांग किये जाने के बाद भी जब विभाग ने ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला तो किसानों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. इस दौरान जले ट्रांसफाॅर्मर के समीप पहुंचकर दर्जनों किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार जगतापुर मौजा स्थित बहियार में किसानों के खेत की सिंचाई के लिए विभाग ने 25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाया था, जो पिछले 15 दिन पूर्व ही जल गया है. जिसके बाद दर्जनों किसानों की बोरिंग बंद हो गयी है. जिसकी शिकायत भी किसानों ने विभाग को देते हुए जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने की मांग की. लेकिन विभाग इसे बदलने की बात तो दूर जले ट्रांसफाॅर्मर को देखने तक के लिए कोई नहीं पहुंचे. आक्रोशित किसानों ने कहा कि अगर ट्रांसफाॅर्मर को शीघ्र नहीं बदला गया तो वे लोग विद्युत कार्यालय का ही घेराव कर प्रदर्शन करेंगे. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि वह चिरैया फीडर के अंतर्गत आता है, ऐसे में उसका ट्रांसफाॅर्मर बदलने का कार्य वहां से ही किया जायेगा. इसकी सूचना वहां दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

