धोरैया.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा. प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 216 मतदान केंद्रों पर 163853 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 86732 मतदाता पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या 77121 है. सभी मतदान केंद्रों को दो श्रेणियां में बांटा गया है. इनमें से 81 सामान्य बूथ तथा 135 क्रिटिकल बूथ बनाये गये हैं. क्रिटिकल बूथ में से 27 वेनरेबल, 37 सेंसिटिव तथा 71 मतदान केंद्रों को सुपर सेंसिटिव बूथ में बांटा गया है. उच्च विद्यालय धोरैया को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. प्रखंड में भयमुक्त मतदान करने को लेकर लगातार फ्लैग मार्च व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बॉर्डर पर सख्त पहरेदारी की जा रही है. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त मतदान करने की अपील की गयी है. बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की बात कही है. मतदान को लेकर लोगों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है. इधर, सोमवार को विभिन्न पार्टी प्रत्याशियों के कार्यालय में दिनभर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही. वोटर लिस्ट आदि आवश्यक कागजात के वितरण का कार्य चलता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

