बांका. सदर थाना क्षेत्र के देवदा मनियारपुर गांव में ऋण वसूली के लिए गये एक फाइनेंस कर्मी के साथ मारपीट की घटना हुयी है. इस संंबंध में पीड़ित कर्मी गौतम कुमार ने बताया है कि वे ऋण की राशि वसूली के लिए उक्त गांव पहुंचे थे. इसी क्रम में ग्राहक पिंकी देवी पति विपिन दास द्वारा कहासुनी हुयी. और उनके ऊपर ईंट से प्रकार कर दिया गया. पीड़ित ने मामले में सदर थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उधर पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है