22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीना बाजार घूमने आ रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, भगीना घायल

दुर्घटना में मृत महिला की पहचान जमदाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दामोदरा पंचायत के बरमसिया गांव निवासी उमेश दास की 26वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है.

-कटोरिया-बांका मार्ग पर आरपत्थर मोड़ पर ट्रक व बाइक में हुई टक्कर कटोरिया. कटोरिया हाट स्थित मीना बाजार मेला घूमने आ रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि उसका दस वर्षीय भगिना गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि मृतका का पति सह बाइक चालक बाल-बाल बच गया. कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा ओपी अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर आरपत्थर मोड़ पर गुरूवार की शाम अनियंत्रित ट्रक व बाइक के बीच पीछे से टक्कर हुई टक्कर में उक्त दुर्घटना घटी. सूचना पर पहुंची कटोरिया थाना की 112नंबर गश्ती दल ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रक का चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी खड़ी कर भाग निकलने में सफल रहा. दुर्घटना में मृत महिला की पहचान जमदाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दामोदरा पंचायत के बरमसिया गांव निवासी उमेश दास की 26वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है. जबकि जख्मी बालक का नाम प्रियांशु कुमार (10वर्ष) पिता मनोज दास ग्राम असुढा (आनंदपुर थाना) बताया गया है. मृतका लक्ष्मी देवी व उसका पति उमेश दास औलाद नहीं होने के कारण उक्त बालक (प्रियांशु) को अपने पुत्र की समान ही रखकर पालन-पोषण करता था. जख्मी प्रियांशु के दाहिने पैर की हड्डी बुरी तरह से कुचला गया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बरमसिया गांव निवासी उमेश दास ने बताया कि वह बाइक द्वारा अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व भगीना प्रियांशु कुुमार के साथ मीना बाजार मेला घूमने कटोरिया आ रहा था. आरपत्थर मोड़ पर मेन रोड पर जैसे ही वह पहुंचा, बांका की ओर से आ रही ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भगीना का पैर बुरी तरह से कुचला गया है. घटनास्थल से एंबुलैंस द्वारा घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा देवेंद्र कुमार ने जांच के बाद लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी प्रियांशु को बेहतर उपचार को लेकर रेफर किया गया है. दुर्घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व सअनि राजू सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उक्त ट्रक को जब्त करते हुए मृत महिला के परिजनों का फर्द बयान भी लिया. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की गई. -दुर्घटना को लेकर मृतका के ससुराल व मायके के सदस्यों मेें मचा कोहराम आरपत्थर मोड़ पर सड़क दुर्घटना में लक्ष्मी देवी की मौत सूचना से उसके ससुराल बरमसियां गांव व मायके कानीमोह गांव में कोहराम मच गया. दुर्घटना की सूचना पर काफी संख्या में परिजन व रिश्तेदार रेफरल अस्पताल पहुंचे. सभी शव से लिपट-लिपट कर दहाड़ मार रहे थे. पीड़ित परिजनों की दहाड़ व चित्कार से उपस्थित लोगों की आंखें भी छलछला जा रही थी. मृतका के पति सह राजमिस्त्री उमेश दास, ससुर नरेश दास, पिता सहदेव दास, मां सोनो देवी, बड़ी मां करमी देवी, निकवा देवी, सीता देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा. उधर जख्मी बालक प्रियांशु के परिजन भी असुढा गांव से पहुंचे. उसकी गंभीर हालत देख सभी गहरे सदमे में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel