श्राद्ध कर्म में भाग लेने रजौन के संझा पहुंची थी महिला बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव में मंगलवार को विद्युत तार के संपर्क में आने से करीब 50 वर्षीय तारा देवी की मौत हो गयी. मृतिका झारखंड के बक्सरा गांव की निवासी गोदो यादव की पत्नी थी. मृतका संझा गांव अपनी पुत्री के घर श्राद्ध कर्म में भाग लेने आयी थी. बीते सोमवार की रात अभी उसके जमाई गोरेलाल यादव का श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न ही हुआ था कि मगंलवार को विद्युत तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका मंगलवार को गंगा स्नान कर संझा अपनी पुत्री के घर आई और छत पर चढ़कर अपने गीले कपड़े को सूखने दे रही थी. इसी क्रम में छत के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गयी. इस दौरान महिला छत से फेंकाकर नीचे गिर गयी. घर वालों द्वारा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घर वालों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है. विभाग द्वारा छत के ऊपर से नंगा तार को खींचा गया है. केवल तार की मांग किए जाने के बाबजूद विभाग की नींद नहीं खुल रही है. घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

