21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी में चहारदीवारी धराशायी

बॉटलिंग प्लांट . निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लगा प्रश्नचिह्न बाराहाट (बांका) : बराहाट थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर स्थित आइओसी निर्माणाधीन गैस बॉटलिंग प्लांट की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. मंगलवार की रात आयी तेज आंधी के दौरान 500 मीटर तक 10 फीट उंची चहारदीवारी ध्वस्त हो गयी. हालांकि रात का समय होने […]

बॉटलिंग प्लांट . निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लगा प्रश्नचिह्न

बाराहाट (बांका) : बराहाट थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर स्थित आइओसी निर्माणाधीन गैस बॉटलिंग प्लांट की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. मंगलवार की रात आयी तेज आंधी के दौरान 500 मीटर तक 10 फीट उंची चहारदीवारी ध्वस्त हो गयी. हालांकि रात का समय होने के कारण जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन चहारदीवारी गिरने से कार्य की गुणवत्त पर जरूर सवाल खड़ा हो गया है. आसपास के ग्रामीण इसको लेकर दहशत में हैं कि यहां प्लांट में गैस रीफिलिंग का काम होना है. इधर, दीवाल गिरने के मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं. चहारदीवारी का निर्माण पिछले साल ही पूरा हुआ था. बोकारो की कंपनी ने निर्माण कार्य पूरा किया था.
बोकारो की कंपनी ने किया था निर्माण : चहारदीवारी निर्माण बोकारो की एक निर्माण कंपनी महादेव प्रसाद कंस्ट्रक्शन को दिया गया था. लगभग 1.5 करोड़ की लागत से उक्त कंपनी के द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य 2016 में पूरा किया गया था. महज एक साल के अंदर ही करोड़ों की लागत से बनी यह चहारदीवारी धराशायी हो गयी.
दहशत में ग्रामीण : निर्माणाधीन बॉटलिंग प्लांट की चहारदीवारी गिरने के बाद क्षेत्र के खड़हरा, नेमुआ, भोजपुरा, चपरा कोलथा सहित अन्य गांवों के लोगों के बीच भय का माहौल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सुरक्षा के लिए बनाये गये चहारदीवारी निर्माण कार्य में प्लांट के अन्य गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. जब यह प्लांट अपनी सुरक्षा करने में असहाय है, तो आगे प्लांट के अन्य घटना व दुर्घटना से स्थानीय लोग कैसे बच पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें