35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी ने अपनी पत्नी व बेटी को बेरहमी से पीटा

शर्मनाक . शराब पीने से रोका तो मचाया उत्पात कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत नारायणडीह गांव में शराब के नशे में धुत्त पति ने अपने घर में खूब उत्पात मचाया. पत्नी द्वारा शराब पीने का विरोध किये जाने पर उसने डंडे से पत्नी व दो पुत्रियों को मारपीट कर बुरी […]

शर्मनाक . शराब पीने से रोका तो मचाया उत्पात

कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत नारायणडीह गांव में शराब के नशे में धुत्त पति ने अपने घर में खूब उत्पात मचाया. पत्नी द्वारा शराब पीने का विरोध किये जाने पर उसने डंडे से पत्नी व दो पुत्रियों को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी अंजू देवी (35वर्ष), उसकी पुत्री चांदनी कुमारी (16वर्ष) व नंदनी कुमारी (14वर्ष) को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा एसडी मंडल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
घटना के संबंध में जख्मी अंजू देवी ने बताया कि उसका पति मधु दास हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है. घर का कोई काम भी नहीं करता. हमलोग ही मजदूरी कर घर का खर्च बड़ी मुश्किल से चलाते हैं. रविवार की रात्रि जब उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा, तो बहस शुरू होने के साथ ही उसने डंडे उठा कर मारपीट करनी शुरू कर दी. बचाने दौड़ी दोनों पुत्रियों को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी : कटोरिया.आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने सोमवार को पुलिस बलों के सहयोग से अवैध शराब के निर्माण एवं महुआ के विरूद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस दल ने मथुरा मोड़, नारायणडीह, दहगिलवा, कुसुमजोरी, जतवारा, गरभूडीह, गुहजोरा, जंघीरा, भैरोपुर आदि गांवों में छापामारी की. हालांकि इस क्रम में कोई सफलता नहीं मिली.
सात बोतल विदेशी शराब जब्त : कटोरिया. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बीएमपी जवानों के सहयोग से बाघमारी गांव में मिथलेश सिंह के घर छापेमारी की. अंधेरे का लाभ उठा कर गृहस्वामी भाग गया. तलाशी के क्रम में उसके घर से सात बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाघमारी गांव के मिथलेश सिंह चोरी छिपे अवैध शराब की बिक्री करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें