जख्मी हालत में जान बचा कर पहुंची मायके, भर्ती
Advertisement
पति के इशारे पर भैंसुर व गोतनी ने कुदाल से मारा
जख्मी हालत में जान बचा कर पहुंची मायके, भर्ती कटोरिया/जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र के लकरामा पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब सात बजे घरेलू विवाद में एक महिला को ससुराल वालों ने बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पति के इशारे पर भैंसुर व गोतनी ने सिर पर कुदाल से […]
कटोरिया/जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र के लकरामा पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब सात बजे घरेलू विवाद में एक महिला को ससुराल वालों ने बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पति के इशारे पर भैंसुर व गोतनी ने सिर पर कुदाल से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. जख्मी उमा देवी (30वर्ष) पति खीरो दास ग्राम नारायणपुर किसी तरह से जख्मी हालत में ही भाग कर अपने मायके झोंपा-नारायणपुर (जयपुर पंचायत) पहुंची. इसके बाद पिता गुल्टन दास व मां मनोरमा देवी को साथ लेकर जयपुर थाना पहुंची. जहां से पुलिस ने जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार हेतु रेफरल अस्पताल भेजा.
अस्पताल में चिकित्सक डा. दीपक भगत ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी उमा देवी ने अपने भैंसुर बीरबल देवी, गोतनी कौशल्या देवी व पति खीरो दास के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है. जख्मी महिला ने बताया कि होली के दिन भी उसके साथ पति ने मारपीट की थी. सूचना के बाद जब उसके पिता समझाने-बुझाने आये, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement