कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहगिलवा गांव में दहेज की बलि पर चढ़ी विवाहिता जूली देवी के ससुराल में ताला लटक रहा है. मुख्य अभियुक्त सह पति जितेंद्र दास व ससुर कामेश्वर दास घर छोड़ कर फरार हैं. सोमवार को भी आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व सअनि पवन कुमार सिंह फरार आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु दहगिलवा गांव पहुंचे.
ओपीध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सभी फरार अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा. ज्ञात हो कि दहेज में पचास हजार रूपये की मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में ससुराल पक्ष के लोगों ने मिल कर गत शुक्रवार की रात्रि विवाहिता जूली देवी की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीट करके कर दी थी. घटना के संबंध में मृतका के मामा दिलीप दास ग्राम चेंगाखार (फुल्लीडुमर) के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक अभियुक्त सह मृतका की सास रामवतिया देवी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. विवाहिता जूली देवी की हत्या के बाद से दहगिलवा गांव में मातम छाया हुआ है. मायके वालों ने जूली के सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.