कट्टा, नक्सली साहित्य, रसीद व पर्चा आदि बरामद
Advertisement
पिंड़रा जंगल से नक्सली रामायण तुरी गिरफ्तार
कट्टा, नक्सली साहित्य, रसीद व पर्चा आदि बरामद कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिंड़रा जंगल से रविवार की देर रात बांका पुलिस ने एक अभियान चलाकर विशेष छापेमारी के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम रामायण तुरी ग्राम चांदुआरी (आनंदपुर ओपी) बताया गया है. उसके पास से […]
कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिंड़रा जंगल से रविवार की देर रात बांका पुलिस ने एक अभियान चलाकर विशेष छापेमारी के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम रामायण तुरी ग्राम चांदुआरी (आनंदपुर ओपी) बताया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य, पर्चा, नक्सली सदस्यता रसीद आदि बरामद हुआ है. छापेमारी का नेतृत्व एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय कर रहे थे.
इसमें एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट आर रत्नाकर, एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर शंकर कुमार के अलावा काफी संख्या में एसएसबी व एसटीएफ जवान शामिल थे. नक्सली रामायण तुरी की बांका पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना क आधार पर पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में वह पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तार नक्सली से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि वह कई नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement