मृतक मुखिया के भाई ने दर्ज करायी है प्राथमिकी
Advertisement
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो गिरफ्तार
मृतक मुखिया के भाई ने दर्ज करायी है प्राथमिकी शंभुगंज : बैखोफ अपराधियों द्वारा कामतपुर के मुखिया उपेंद्र मंडल को सोमवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में शंभुगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त घोषपुर गांव के विकास यादव व अनिल यादव को गिरफ्तार […]
शंभुगंज : बैखोफ अपराधियों द्वारा कामतपुर के मुखिया उपेंद्र मंडल को सोमवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में शंभुगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त घोषपुर गांव के विकास यादव व अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बीती रात को थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल (52 वर्ष) अपने गांव के कुछ लोगों के साथ अपने मित्र कैलाश बिहारी की पुत्री वसुंधरा कुमारी की शादी समारोह में शामिल होने कुन्था गांव गये थे. रात में गांव के ही डा सीताराम, जनार्धन मंडल व गणेश साव के साथ कामतपुर पैदल आ रहे थे.
रास्ते में घोषपुर गांव के समीप पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों उन्हें हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेते हुए गोली मार दी. उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के दौरान उनके भाई सुधीर मंडल भी पीछे – पीछे आ रहे थे. घटना होता देख सभी लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ना चाहा लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले. उधर घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घटना स्थल से थ्री
पाइंट थ्री का एक मिस फायर कारतूस व एक फायर कारतूस बरामद किया है. इस घटना को लेकर मृतक के भाई सुधीर मंडल ने घोषपुर गांव के परशुराम यादव, अनिल यादव, विकास यादव व कुन्था गांव के पंकज यादव, नीरज यादव व राकेश यादव को नामजद करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया है कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement