14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया की हत्या को ले मृणाल ने जताया शोक

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता मृणाल शेखर. शंभुगंज : शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल की हत्या अपराधियों द्वारा सोमवार की देर रात गोली मारकर कर देने के बाद प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. मुखिया संघ के अध्यक्ष विद्या […]

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता मृणाल शेखर.

शंभुगंज : शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल की हत्या अपराधियों द्वारा सोमवार की देर रात गोली मारकर कर देने के बाद प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. मुखिया संघ के अध्यक्ष विद्या वर्मा ने कहा है कि मुखिया उपेंद्र मंडल की लोकप्रियता का गला घोटा गया है, पंचायत के लोगों के लिए ये मुखिया उपेन्द्र मंडल ने बलिदान दिया है. इस घटना पर उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए बताया इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वो कम है.
वहीं प्रमुख श्वेता देवी, वारसावाद के मुखिया रीना देवी, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, वैदपुर मुखिया राजीव रंजन, छत्रहार मुखिया अनिता मिश्रा, उपप्रमुख शकील अहमद, झखड़ा मुखिया निगम कुमार नलिन, कुर्मा मुखिया सदानंद सिंह, पंसस ब्रह‍्मप्रकाश सिंह, करसोप मुखिया सुषमा भारती, मिर्जापुर मुखिया हीरालाल पासवान आदि ने शोक व्यक्त करते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं भाजपा के अमरपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे डा.
मृणाल शेखर ने मृतक के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा हैं कि अपराधियों ने यह घटना को अंजाम देकर यह साबित कर दिया है कि उसे लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. जबकि अब क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की खुले आम हत्या किया जाना बिहार सरकार की प्रशासन पर पकड़ ढीली होने का प्रमाण हैं.
इस तरह की घटना अपराधियों का मनोबल बढ़ने तथा जंगलराज टू के आने का प्रतीक हैं. इन्होंने दोषी अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने तथा मृतक परिवार को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है. वहीं प्रखंड जदयू अध्यक्ष वालेश्वर प्रसाद सिंह, राजद नेता मो. रहमान, कांग्रेस नेता भानुप्रताप सिंह, लोजपा नेता विजय पासवान आदि ने भी मुखिया उपेंद्र मंडल के हत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें