पुख्ता तैयारी. विभिन्न बैंकों में सुरक्षा को ले पुलिस की तैनाती
Advertisement
बैंकों ने की तैयारी : धैर्य रखें, बदले जायेंगे नोट
पुख्ता तैयारी. विभिन्न बैंकों में सुरक्षा को ले पुलिस की तैनाती नोटों की सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हुई. उन्हें जानकारी भी नहीं हो पायी िक मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद से 500 व 1000 के नोट नहीं चलेंगे. बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए […]
नोटों की सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हुई. उन्हें जानकारी भी नहीं हो पायी िक मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद से 500 व 1000 के नोट नहीं चलेंगे.
बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए मंगलवार की मध्य रात्रि से 500 एवं 1000 के नोटों पर लेनदेन पर रोक से आम आदमी बुधवार को खरीदारी के लिए दिनों भर भटकते रहे. उनके द्वारा बाजारों में दिये जाने वाला 500 एवं 1000 के नोट नहीं लिये जा रहे थे. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नोटों की सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हुई. उन्हें जानकारी भी नहीं हो पायी की मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद से 500 एवं 1000 के नोट नहीं चलेंगे.
सुबह-सुबह जब वो रुपये लेकर बाजार पहुंचे और खरीदारी के बाद जैसे ही दुकानदारों को खरीदे गये समानों के पैसे दिये इस पर दुकानदार द्वारा कहा गया कि 500 एवं 1000 के नोट बंद हो गये है. तब उन्हें 500 एवं 1000 के नोट के बंद होने की जानकारी हुई. ग्रामीण उपभोक्ताओं को दुकानदार द्वारा विस्तारपूर्वक इसकी जानकारी दी गयी.
पेट्रोल पंप पर हुई नोक-झोक : प्रधानमंत्री मोदी के घोषणा के साथ बाजार से गायब हुए 500 एवं 1000 के नोट से चारों और मामूली लेकिन थोड़ी बहुत अफरा-तफरी दिन भर रही. प्रधानमंत्री की पेट्रोल पंप पर 500 एवं 1000 के नोट चलने की बात घोषणा तो की गयी थी लेकिन बांका के पेट्रोप संचालक के द्वारा 500 और 1000 के नोट पर 100 से लेकर 400 या 900 तक का पेट्रोल खुदरा नहीं रहने की वजह से नहीं दिया जा रहा था.
हालांकि जो खुदरा पैसा दे रहे थे उनको उतने राशि का तेल दिया जा रहा था. जिसकी वजह से दिन भर हो हंगामा होता रहा. हालांकि ग्राहक पेट्रोल पंप के संचालक से सहमत नहीं हुए की उनके पास सौ रुपये के खुदरे नहीं है.
फुटकर विक्रेता को हुई परेशानी : जिले भर के फुटकर बिक्रेताओं को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. खास कर रोजमर्रा के समानों की विक्री कर रहे किराना व्यवसायी एवं सब्जी विक्रेता इसके शिकार रहे. सब्जी विक्रेताओं को आम आदमियों के द्वारा खुदरा नहीं दिये जाने से वो अपना सामान नहीं बेच पाये. जिससे उन्हें काफी निराशा हाथ लगी. खरीददार 500 एवं 1000 के नोट लेकर बाजार पहुंचे की वो सब्जी व प्रतिदिन उपयोग होने वाले समानों की खरीदारी करेंगे लेकिन फुटकर विक्रेता द्वारा 500 एवं 1000 के नोट लेने से मना कर दिया गया.
इस पर आम लोगों के पास जितने खुदरे पैसे थे उतने का ही उन्होंने सामान खरीदा. कुछ खरीदार एटीएम की ओर रुख किये की शायद उन्हें वहां खुदरा मिल जाय लेकिन एटीएम बंद रहने पर वो बेरंग वापस हो गये और पैसे रहते हुए भी बगैर समान के खाली हाथ घर लोटने को मजबूर थे.
ग्राहक सेवा केंद्र में नहीं होगा नोटों का अदला बदली : जिले भर में जिन-जिन बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गये है. इन सेवा केंद्रों पर 500 एवं 1000 के नोट बंद होने के बाद ग्राहकों के नोटों का अदला बदली नहीं होगा. एलडीएम ने बताया कि नोटों के अदला बदली के लिए ग्राहकों को बैंक या डाकघर जाना होगा. ग्राहक सेवा केंद्रों में पुराने 500 एवं 1000 के नोट जमा नहीं होंगे. इसके अलावे सभी नोटों का कारोबार जारी रहेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों इस बात को लेकर निश्चिंत थे कि ग्राहक सेबा केंद्र खुलने के बाद नोट को बदल लेंगे लेकिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा कर दी है कि नोट सिर्फ बैंक और डाकघर में ही बदले जायेंगे इस लिए दुसरे स्थानों पर नोट का अदला-बदली नहीं होगा.
बैंकों में लगाया गया अलग काउंटर : 500 एवं 1000 के नोटों के अदला-बदली के लिए डाकघर एवं बैंकों के सभी शाखाओं में अलग से काउंटर लगाये गये है.
जानकारी देते हुए एलडीएम सुधांशु शेखर ने बताया कि नोट के अदला बदली के लिए सभी बैंकों में अलग से काउंटर लगाये गये है. इस लिए उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह आराम से अपने नोटों को बदल सकते है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत होगी तो काउंटरों की संख्या में इजाफा भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह से बचें. बैंक कर्मी हरेक प्रकार के सहायता के लिए भी तैयार है.
प्रशासन रखे नजर : कुछ लोग ऐसा करने की कोशिश कर सकते है कि एक शाखा से 4000 की निकासी करने के बाद वह दूसरे शाखा से भी 4000 की निकासी कर सकते है. इस तरह जितने शाखा है उतने चार हजार बदले जा सकते है. इस पर बैंक व जिला प्रशासन को पैनी नजर रखनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वहीं लोग बाद में बिचौलिया बन कर दूसरे से पैसे ऐठ सकते है. वहीं बैंक में पुलिस की भारी तैनाती की गयी है. इसके अलावे सभी बैंकों में दो नियमित काउंटर के अलावे दो अतिरिक्त काउंटर खोले गये है.
क्या कहते हैं शहर के व्यवसायी
शहर के व्यवसायी शोले सिंह, मनीष कुमार व राम शरूप कुमार सिंह ने बताया कि यह कदम देशहीत में है. इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. हालांकि आम आदमी व छोटे व्यवसायी को थोड़ी परेशानी हो सकती है. वहीं गंगा प्रसाद साह, गोपाल शर्मा व शिव शंकर शर्मा का कहना है कि यह प्रधानमंत्री का साहसिक फैसला है. एकाएक ऐसा फैसला कर वैसे लोगों की नींद प्रधानमंत्री ने उड़ा दी है जिनके पास काली कमाई है. जबकि भवेश चंद्र चौधरी और अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि देश को कदम से कदम मिलाना होगा ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सकें.
क्या कहते हैं एलडीएम
इस बाबत एलडीएम सुधांशु शेखर ने कहा कि आर्थिक बदलाव के बाद गुरुवार को पहली बार बैंक खुल रहा है. बाजार में मची हलचल के बाद बैंक में भीड़ बढ़ सकती है लेकिन बैंकर्स की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. प्राय: सभी बैंकों में नियमित के अलावे दो अतिरिक्त काउंटर बनाये गये है. बुधवार को करीब दो सौ काउंटरों से पैसे का अदला बदली होगा. अगर भीड़ अत्यधीक होती है तो काउंटर की संख्या में इजाफा किया जा सकता है.
क्या कहते हैं एसपी
इस बाबत एसपी राजीव रंजन ने कहा कि पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ाई गयी है. लोगों से अपील की गयी है कि वह अफवाह पर ध्यान नहीं दें. क्रमबद्ध होकर पैसे की निकासी करें. धक्का-मुक्की ना करें. सभी शाखाओं में पुलिस की तैनाती की गयी है. चौक चौराहों पर भी पुलिस की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement