10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूब कर नाबालिग की मौत, हत्या की आशंका

शव के पास विलाप करते परिजन. शंभूगंज : थाना क्षेत्र के करसोप पंचायत के खपड़ा गांव के एक नाबालिक लड़की की नहर में डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान खपड़ा गांव के मो भुदो देवी की एक लोती 12 वर्षीय पुत्री संजो कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार […]

शव के पास विलाप करते परिजन.

शंभूगंज : थाना क्षेत्र के करसोप पंचायत के खपड़ा गांव के एक नाबालिक लड़की की नहर में डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान खपड़ा गांव के मो भुदो देवी की एक लोती 12 वर्षीय पुत्री संजो कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को संजो कुमारी दोपहर से ही लापता थी. उसकी मां देर रात तक उसकी खोजबीन कर रही थी. बाद में बुधवार की सुबह उनकी शव घर के बगल स्थित नहर से निकाला गया. इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि मो भुदो देवी को मात्र एक पुत्री ही थी. उनके पति का पूर्व ही निधन हो गया है. इसको लेकर उनकी संमप्ति पर कई लोगों की नजर थी. हो ना हो वह किसी साजिस का शिकार बन गया. उधर पुत्री का शव को देख मां की हालत चिंताजनक बनी हुए है. गांव में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें