धोरैया : प्रखंड के चलना गांव में डेंगू के दस्तक के बाद अब डायरिया से लोग आक्रांत हो रहे है. गांव की आबादी धीरे धीरे डायरिया की चपेट में आ रही है़ बुधवार की रात से डायरिया ने गांव में कहर बरपाना शुरु कर दिया है.
Advertisement
डेंगू के बाद अब डायरिया का कहर गांव में अब तक भी नहीं करायी गयी फॉगिंग
धोरैया : प्रखंड के चलना गांव में डेंगू के दस्तक के बाद अब डायरिया से लोग आक्रांत हो रहे है. गांव की आबादी धीरे धीरे डायरिया की चपेट में आ रही है़ बुधवार की रात से डायरिया ने गांव में कहर बरपाना शुरु कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चलना के महादलित टोला निवासी […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार चलना के महादलित टोला निवासी प्यारी देवी 25 वर्ष पति नीरज दास, रेखा कुमारी 10 वर्ष पिता सिवेन्द्र दास तथा लक्ष्मी देवी 55 वर्ष पति बद्री दास डायरिया की चपेट में है. पंचायत के उपमुखिया साहेब दास ने बताया कि गांव में डायरिया फैलने की सूचना के बाद अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाकर पीड़ितों को स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया में भर्ति कराया गया है.
सीएस ने कहा था, करायी जायेगी फॉगिंग
पंचायत की मुखिया रईसा खातून, पूर्व जिप अब्दूल जब्बार अंसारी, कांग्रेस नेता गिरीश कहा कि गांव में डेंगू पीड़ित सूचना चार पांच दिन बाद भी विभाग द्वारा अबतक गांव में फॉगिंग नहीं कराया गया है जो विभाग की उदासीनता को दर्शाता है़. बताते चलें कि डेंगू होने की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाषित होने के उपरांत सीएस के निर्देष पर चिकित्सकों की टीम ने गांव में डेंगू पीड़ित महिला आशा देवी पति धोकल यादव का गांव पहुंच स्वास्थ्य परीक्षण किया था.
गांव की भयावह स्थिति के बारे में भी टीम ने उच्चस्थ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी़ खूद सीएस ने भी दूरभाष पर गांव में जल्द फॉगिंग कराने की बात कही थी ताकि दूसरे लोग इससे प्रभावित ना हों, लेकिन अबतक गांव में फॉगिंग नहीं होने से विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोष बढता जा रहा है़.
कहते हैं पदाधिकारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ रंजन कुमार घोष ने बताया कि फॉगिंग कराने का जिम्मा सीएस के पास है़ नियमानुसार डेंगू एलिसा पॉजिटिव पाये जाने पर ही फॉगिंग का प्रावधान है़ हालांकि फॉगिंग करवाने की दिषा में विभाग प्रयत्नशील है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement