ससुर ने आरोपी दामाद पर लगाया छेड़खानी का आरोप
Advertisement
जबरन नाबालिग साली से शादी रचाना चाह रहा जीजा
ससुर ने आरोपी दामाद पर लगाया छेड़खानी का आरोप साली की मांग में सिंदूर फेंकने की कर चुका है हरकत कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत बेलचुर गांव में मंगलवार को नाबालिग साली के साथ जीजा द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में राजेंद्र यादव ग्राम बेलचुर […]
साली की मांग में सिंदूर फेंकने की कर चुका है हरकत
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत बेलचुर गांव में मंगलवार को नाबालिग साली के साथ जीजा द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में राजेंद्र यादव ग्राम बेलचुर ने थाना में अपने दामाद योगेंद्र यादव ग्राम बाराडीह व अन्य दो-तीन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.
इसमें बताया गया है कि उसकी नाबालिग पुत्री कुंती कुमारी (14वर्ष) मंगलवार की सुबह करमा पर्व के पूजन-सामग्री व कदम की डाली को विसर्जित करने अन्य सहेलियों के साथ ओढ़नी नदी जा रही थी. तभी योगेंद्र यादव उसे जबरन खींच कर ले जाने लगा. सहेलियों द्वारा शोर मचाने पर जब ग्रामीण जुटे, तो वह भाग निकला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराडीह गांव के योगेंद्र यादव पत्नी से बच्चे के जन्म नहीं होने के कारण अपनी साली से ही शादी करने की इच्छा लंबे समय से जता रहा है, जबकि परिजन चालीस वर्षीय योगेंद्र यादव के साथ उसकी शादी नहीं करना चाह रहे. कुछ दिनों पूर्व जीजा योगेंद्र यादव ने नाबालिग साली की मांग में जबरन सिंदूर फेंकने की भी घटना को अंजाम दिया था. इसे आपसी स्तर पर सुलझा लिया गया था.
इधर मंगलवार को घटित घटना से पुन: पुराना विवाद ताजा हो गया है. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि मामले की छानबीन गंभीरतापूर्वक की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement