अमरपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का 20 वर्षीय युवक की तालाब में डूब कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रंजीत शर्मा का पुत्र अमन कुमार गांव के कुछ मित्रों के साथ गांव के पश्चिम भौरा पुल पर स्नान करने गया. जहां अमन ने पुल से नीचे पानी में छलांग लगाया. जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं निकला तो साथ गये मित्रों ने शोर मचाया.
जिसपर गांव के काफी संख्या लोग भौरा पुल के पास आ गये. तब जाकर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला. उसे उसी हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां रेफरल प्रभारी डा अभय प्रकाश चौधरी ने प्राथमिक उपचार शुरू भी किया. लेकिन डॉक्टर ने थोड़ी देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की लिखित जानकारी थाना को दे दी है.