23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 लीटर महुआ शराब बरामद

छापेमारी. कहराबांध गांव में गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई कहरा बांध में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल ने छापेमारी की, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी, 23 लीटर महुआ शराब, 43 किलो जावा महुआ बरामद किया है. बांका : सदर थाना क्षेत्र के कहरा बांध में गुप्त सूचना के आधार पर बांका थाना के […]

छापेमारी. कहराबांध गांव में गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कहरा बांध में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल ने छापेमारी की, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी, 23 लीटर महुआ शराब, 43 किलो जावा महुआ बरामद किया है.
बांका : सदर थाना क्षेत्र के कहरा बांध में गुप्त सूचना के आधार पर बांका थाना के छापेमारी दल ने छापेमारी की. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी, साढ़े 23 लीटर महुआ शराब, 43 किलो जावा महुआ अलग-अलग घरों से बरामद किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व बांका थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने की. इनके साथ एसआइ रंधीर कुमार, लक्ष्मण राम, श्रीकांत चौहान, एएसआई चंद्रभूषण सिंह, महिला पुलिस एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी मंगलवार की संध्या 5:30 बजे की गयी. गांव में जैसे ही पुलिस की गाड़ी पहुंची गांव वाले भागने लगे. भागने के क्रम में ही दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की गयी. जिसमें से एक व्यक्ति ने चंदर टुडू एवं दूसरे ने पांचु मंडल बताया.
उक्त दोनों व्यक्ति के निशानदेही पर गांव के अन्य घरों में छापेमारी की गयी. जिसमें देवन टुडू के घर से 10 लीटर महुआ शराब एवं 8 किलो जावा महुआ, गुड्डू टुडू के घर से दो लीटर एवं पांच किलो, लखी टुडू के घर से 4 लीटर एवं 10 किलों, छट्टू टुडू के घर से दो लीटर एवं छह किलो, मामा किस्कू के घर से आधा लीटर एवं पांच किलो एवं चंदर टुडू के घर से पांच लीटर एवं नौ किलो बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति में से एक पांचु मंडल जो बाजार बौंसी का रहने वाला है. यह महुआ का शराब बना कर बेचता है. जबकि चंदर टुडू काराबांध का रहने वाला है. यह भी महुआ शराब की बिक्री में लिप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें