स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Advertisement
बांका को बनायें खुले में शौचमुक्त जिला
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कटोरिया : राज्य में विकास के मामलों में बांका ने हर योजनाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पाया है. इस बार बांका के मर्यादा व सम्मान की बात है. घर-घर शौचालय का निर्माण कर मार्च 2017 तक बांका जिला को खुले में शौच मुक्त जिला बनाना […]
कटोरिया : राज्य में विकास के मामलों में बांका ने हर योजनाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पाया है. इस बार बांका के मर्यादा व सम्मान की बात है. घर-घर शौचालय का निर्माण कर मार्च 2017 तक बांका जिला को खुले में शौच मुक्त जिला बनाना है. उक्त बातें बुधवार को डीडीसी प्रदीप कुमार ने कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मिशन के रूप में संकल्प लें, ताकि पूरा कटोरिया प्रखंड घर-घर शौचालय, स्वच्छता व सफाई का अभियान पूरा कर सके. उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण के साथ ही लाभुक के एकाउंट में सीधे राशि डाल दी जायेगी. इससे पहले कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन डीडीसी प्रदीप कुमार, प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल, उपप्रमुख बालेश्वर दास एवं बीडीओ प्रेम प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल ने डीडीसी को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया. कार्यशाला का संचालन प्रदान के टीम कोर्डिनेटर राहुल सिंह एवं नीड्स की रेणुका पटेल ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यशाला में लहराई प्रभात-खबर की प्रतियां : स्वच्छ भारत मिशन के तहत कटोरिया में आयोजित कार्यशाला में बुधवार को प्रभात-खबर की प्रतियां भी लहरायी गयी. ग्राम पंचायत कटोरिया के मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने 24 अगस्त के अंक में पेज नंबर 2 पर प्रकाशित समाचार ‘कंचनगली में जलजमाव की समस्या गंभीर’ व ‘थाना रोड में सड़क पर बह रहा नाला का पानी’ की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. .
काफी संख्या में जनप्रतिनिधि हुए शरीक: स्वच्छ भारत मिशन के कार्यशाला में काफी संख्या में अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सीडीपीओ निवेदिता सेन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल, बीसीओ प्रमोद कुमार, जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, जीविका के बीपीएम तनवीर आलम, क्षेत्रीय समन्वयक ब्रजेश कुमार पाठक, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, सच्चिदानंद यादव, कमलाकांत यादव, बासुदेव पंडित, सुरेंद्र उर्फ पप्पू यादव, योगेंद्र कुमार, उर्मिला देवी, शारदा देवी, मुकेश कुमार, जनार्दन यादव, अमित यादव, मनिता देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement