महाजाम. भागलपुर-हंसडीहा सड़क निर्माण प्रभावित
Advertisement
फिर लगा महाजाम
महाजाम. भागलपुर-हंसडीहा सड़क निर्माण प्रभावित भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर जाम की वजह से आवागमन बाधित है. इस पथ का निर्माण भी रुका है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही से न जाम टूट सका है अौर न ही निर्माण की गति बढ़ सकी है. रजौन : भागलपुर – हंसडीहा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य इन मार्गों में लगे […]
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर जाम की वजह से आवागमन बाधित है. इस पथ का निर्माण भी रुका है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही से न जाम टूट सका है अौर न ही निर्माण की गति बढ़ सकी है.
रजौन : भागलपुर – हंसडीहा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य इन मार्गों में लगे महाजाम की वजह से रुक गया है. वाहनों का काफिला पिछले 10 दिनों से लगभग जस का तस खड़ा है. मालूम होता है कि सड़क पर ट्रक व बसें चल नहीं रही हैं. बल्कि सड़कों पर रेंग रही है. ज्ञात हो कि भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग वर्षों से पूरी तरह जर्जर बनी है. हालांकि इसकी मरम्मत का कार्य विगत कुछ माह से शुरू किया गया है. लेकिन लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहे इस जाम के संकट ने सड़क मरम्मत में भी बाधा डाल दी है. जाम को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन,
इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं कर रही है. इस वजह से महाजाम अौर भयावह होता जा रहा है. प्रशासन यदि चाह ले तो किसी भी कीमत पर जाम नहीं लगेगा और सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी तेजी से काम कर पायेगी. मालूम हो कि श्रावणी मेला की शुरुआत होने में अब कम समय ही रह गया है. इस मार्ग पर लाखों कांवरिया भागलपुर गंगा घाट से जल लेकर पैदल गुजरते हैं. जल लेकर बाबा बासुकीनाथ एवं स्थानीय शिवालयों में जलार्पण करते हैं. अगर इस सड़क मार्ग की मरम्मत श्रावणी मेला से पूर्व नहीं हुई, तो कांवरिया श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार जाने के लिए एक कठिन परीक्षा देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement