विरोध में आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
Advertisement
हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से एक की मौत
विरोध में आक्रोशितों ने किया सड़क जाम फुल्लीडुमर : बहुरना गांव के समीप शुक्रवार को हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. इसके बाद नवल के ससुरालवालों ने भरतशिला हाट के समीप बीच सड़क पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी […]
फुल्लीडुमर : बहुरना गांव के समीप शुक्रवार को हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. इसके बाद नवल के ससुरालवालों ने भरतशिला हाट के समीप बीच सड़क पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी खेसर थाना को दी. सूचना मिलते पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
चांदन थाना क्षेत्र के नवल राय अपनी पत्नी सहेली देवी के साथ साइकिल से शादी का निमंत्रण देने भरतशीला रायडीह गांव जा रहे थे. जैसे ही लोहागढ़ नदी के समीप पहुंचा कि नवल ने अपने पत्नी को साइकिल से उतार कर पैदल चलने लगा. इसी दौरान खेसर की ओर से आ रहे हार्वेस्टर मशीन की चपेट में नवल राय आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पति को घायल देख पत्नी चिल्लाने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जख्मी को फुल्लीडुमर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement