बांका. धान खरीद के लिए सोमवार को दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड भागलपुर ने 78 पैक्सों को 14 करोड़ 11 लाख 67 हजार 600 रुपया सीसी के तौर पर जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, जिला टास्क फोर्स की बैठक में तय निर्णय के आलोक में यह राशि सभी पैक्सों को निर्गत किया गया ताकि किसानों को धान खरीद में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. हालांकि, धान खरीद की तुलना मिलर सीएमआर की आपूर्ति में काफी ढिलाई बरत रहे हैं. इसकी शिकायत कई पैक्सों ने की है. कहा कि ऐसा रहा तो पैक्स का ब्याज तेजी से बढ़ जायेगा. इसीलिए जिला प्रशासन ऐसे मिलर को सख्त निर्देश दे, जो चावल आपूर्ति में विलंब कर रहे हैं. बहरहाल, सीसी प्राप्त होने के बाद धान खरीद में तेजी आने की संभावना है. 68 पैक्सों के साथ सात डिफाॅल्टर पैक्स व तीन नव चयनित पैक्सों को भी सीसी उपलब्ध कराया गया है ताकि किसी भी क्षेत्र के किसान पैक्स में अपना धान आसानी से बेच सके. रिपोर्ट के अनुसार बांका जिले में अबतक 141 करोड़ रुपये से अधिक सीसी के रुप में क्रय केंद्रों को आवंटित किया गया है. इसमें 100 करोड़ 79 लाख 54 हजार 486 रुपया किसानों को भुगतान किया जा चुका है. खरीद की स्थिति देखें तो सोमवार तक बांका में 6543 किसानों से 46 हजार 909 एमटी धान की खरीद हुई है. इस बार जिले में खरीद का लक्ष्य एक लाख 31 हजार 96 एमटी निर्धारित है.
———————–फोटो- जितेंद्र सिंहकिसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान खरीदने के लिए लगातार बैंक की ओर से सीसी निर्गत किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जिला का लक्ष्य पूर्ण हो और अधिक से अधिक किसानों को एमएसपी का लाभ मिले. मिलर सीएमआर की आपूर्ति ससमय करें, ताकि पैक्स पर अतिरिक्त बोझ न पड़े. किसानों से अपील है कि वह अपना धान क्रय केंद्रों पर ही दें ताकि उन्हें एमएसपी का लाभ मिल सके.जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लिमिटेडB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

