जाली नोट मामले में सुचित को तलाश रही पुलिस
Advertisement
कोलकाता एसटीएफ टीम ने कटोरिया में की छापेमारी
जाली नोट मामले में सुचित को तलाश रही पुलिस जाली नोट तस्करी मामले में शामिल फरार अभियुक्त की तलाश साथी कोलकाता में 49 हजार रुपये जाली नोट के साथ धराया कटोरिया : पश्चिम बंगाल में जाली नोट की तस्करी करने वाले एक गिरोह के फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु शनिवार की रात्रि कोलकाता से एसटीएफ […]
जाली नोट तस्करी मामले में शामिल फरार अभियुक्त की तलाश
साथी कोलकाता में 49 हजार रुपये जाली नोट के साथ धराया
कटोरिया : पश्चिम बंगाल में जाली नोट की तस्करी करने वाले एक गिरोह के फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु शनिवार की रात्रि कोलकाता से एसटीएफ की एक टीम कटोरिया पहुंची़ कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं कोलकाता एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर जॉन कार्थक के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस दल ने कागीसार, तसरिया, कानीबेल आदि गांवों में छापामारी की़ हालांकि पुलिस दल की भनक मिलते ही वांछित अभियुक्त सुचित यादव ग्राम कानीबेल भाग निकलने में कामयाब रहा़
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार सुचित का साथी सह तसरिया गांव निवासी जामुन यादव गत 16 फरवरी को कोलकाता में 49 हजार रुपये (सभी नोट पांच सौ) के जाली नोट से गिरफ्तार हुआ है़ इस संबंध में कोलकाता के शेक्सपियर सरानी थाना में कांड संख्या 40/2016 धारा 489बी व 489सी भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज है़
गिरफ्तार जामुन यादव द्वारा दी गयी जानकारी के बाद पुलिस सुचित यादव की तलाश कर रही है़ कानीबेल गांव निवासी सुचित यादव का ससुराल तसरिया गांव में ही है़ जहां का जामुन यादव रहने वाला है़ समाचार लिखे जाने तक कोलकाता पुलिस को इस संबंध में सफलता नहीं मिल सकी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement