चांदन : गणतंत्र दिवस के मौके पर चांदन व आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रध्वज फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख पलटन यादव, बीआरसी में बीडीओ श्याम कुमार, थाना में थानाध्यक्ष आशीष कुमार, बीस सूत्री कार्यालय में प्रमोद मंडल, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ मोनिका रानी, पंचायत भवन मुखिया मीना कुमारी, मोटेल ग्रीन पार्क में पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद,
जिला पार्षद कार्यालय में जिप सदस्य संगीता कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ एके सिंहा, भाजपा कार्यालय में चंदन सिन्हा, राजद कार्यालय में तुलसी रजक, गरिमा संस्था कार्यालय में अभय चंद्र आजाद, सेक्रेट हर्ट पब्लिक स्कूल में अजीत कुमार पांडेय, आरजी विद्यापीठ में चंद्रमोहन पांडेय, सीएसए कार्यालय में राजेंद्र मिस्त्री, दक्षिणी बारणे पंचायत भवन में मुखिया सुरेश यादव,
पैक्स में पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु वर्णवाल, उत्तरी बारणे पंचायत भवन में मुखिया मालती मुर्मू, पैक्स में पैक्स अध्यक्ष प्रदीप वर्णवाल, चंदुआरी पंचायत भवन में मुखिया शहेंद्र दास, धनुवसार पंचायत भवन में मुखिया विनीता देवी ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा महादलित टोला चांदन में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आदित्य कुमार मिश्रा, सिलजोरी के पेलवा महादलित टोला में सीओ ने तिरंगे को सलामी दी.