बांका जिले में 107 करोड़ की धान खरीद का लक्ष्य – दूसरे चरण तक लक्ष्य की 40 फीसदी राशि का निर्गमन – जिले में 162 पैक्सों के माध्यम से होनी है धान की खरीद – स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को पटना में उच्च स्तरीय बैठक फोटो 18 बांका 12 : को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बांका. बांका जिले में इस वर्ष 1 अरब 7 करोड़ 8 हजार रुपये की धान खरीद का लक्ष्य है. जबकि गत वर्ष यह लक्ष्य राशि 104 करोड़ थी. बांका भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक इनमें से 40 फीसदी राशि निर्गत कर चुकी है. यह राज्य के औसत 15.7 फीसदी के मुकाबले करीब तीन गुणा है. जिले के 162 पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद होनी है. को-ऑपरेटिव बैंक अपने उपलब्ध संसाधनों से जिले में धान की अधिकतम खरीद का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में है, लेकिन यह सब कुछ पैक्सों के रवैये पर निर्भर करता है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सूबे में सहकारिता बैंकों को धान खरीद के लिए 600 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इसके लिए 9 प्रतिशत ब्याज निर्धारित है. उपलब्ध राशि करीब 15.7 फीसदी है. लेकिन बांका – भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक जोखिम उठाते हुए इसकी जगह करीब 40 फीसदी राशि करीब 38 करोड़ की सीसी बांका जिले के 162 पैक्सों को उपलब्ध करा दी है. उल्लेख है कि जिले में पिछले तीन साल से इसी मद की 1 करोड़ 81 लाख 17 हजार 368 रुपये की राशि 23 पैक्सों के पास बकाया है. बावजूद इसके धान खरीद के लिए राशि उपलब्ध कराने में बैंक की उदारता लक्ष्य प्राप्ति के लिए इसके स्पष्ट इरादे को रेखांकित करता है. उल्लेख है कि इसी मुद्दे पर गहन विमर्श के लिए मंगलवार को सहकारिता मंत्री एवं विभागीय प्रधान सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों एवं राज्य के सभी 22 सहकारिता बैंक अध्यक्षों की बैठक होगी. बांका भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि किसानों को किसी भी हाल में बिचौलियों के हाथों नहीं लूटना पड़े. इसके लिए बैंक तत्पर है. वे इस प्रयास में है कि पैक्सों को न्यूनतम ब्याज दर पर धान खरीद के लिए अधिकतम राशि प्राप्त हो. इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे है. ————अमन के रास्ते हो सकती है जहां की भलाई, दहशतगर्दी से नहीं बांका. अहमदिया मुसलिम मिशन बांका के तत्वावधान में जलसा सिरतून नवी का आयोजन हुआ. आयोजन की सदारत मो. अब्दुल बाकी ने की. जलसे की शुरूआत कुरान पाक की तेलावत से हुई. तकरीर करते हुए मो. शहीद अहमद ने कहा कि पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर चल कर ही दुनिया में अमन का माहौल कायम हो सकता है. पैगंबर साहब ने दहशतगर्दी की खिलाफत की है. मौलबी मजहर अंसारी ने कहा कि दुनिया की भलाई पैगंबर साहब की तालीम और उनके बताये रास्ते पर चल कर ही हो सकती है. उन्होंने प्यार की भाषा सिखाई है. सैयद फजले बारी मोबल्लिगक ने मोहम्मद साहब के जीवन के विभिन्न आदर्शों को रेखांकित किया. इस आयोजन में अशरफ साहब, अजमल साहब, कमर साहब एवं आलम साहब आदि ने भी तकरीर पेश की.
बांका जिले में 107 करोड़ की धान खरीद का लक्ष्य
बांका जिले में 107 करोड़ की धान खरीद का लक्ष्य – दूसरे चरण तक लक्ष्य की 40 फीसदी राशि का निर्गमन – जिले में 162 पैक्सों के माध्यम से होनी है धान की खरीद – स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को पटना में उच्च स्तरीय बैठक फोटो 18 बांका 12 : को-ऑपरेटिव बैंक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement